ॐनमो भगवते वासुदेवाय नमः🙏

🌺सृष्टि के पालक, अनंत ब्रह्मांड के स्वामी,
शेषनाग पर विराजमान भगवान श्री हरि विष्णु।
उनकी शांत और अभय मुद्रा हर भक्त को
संकट से मुक्त होने का आश्वासन देती 🙏
🙏🌺क्षीर सागर की लहरों पर, अनंत नाग की छाँव में,
विराजे हैं पालनहार, इस सृष्टि के हर गाँव में।
शांत, सौम्य मुखमंडल, करुणा नयनों में छाई है,
देख छवि मनमोहक, सारी सृष्टि हरषाई है।🙏
Comments
Post a Comment