"शादी की ढेरों शुभकामनाएँ!
#प्यारी #बहन अनीषा!
आप दोनों के जीवन का यह नया अध्याय प्रेम, विश्वास और खुशियों से भरा रहे। भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि आपकी जोड़ी सदा सलामत रहे, आप एक-दूसरे का साथ निभाते हुए हर सुख-दुख में मजबूत बने रहें।
आपका रिश्ता प्रेम, आदर और समझ से सदा खिलता रहे। जीवन के हर मोड़ पर एक-दूसरे का हाथ थामे आगे बढ़ें और खुशहाल जीवन जिएं।
आपकी शादी मंगलमय हो, यही मेरी दिल से शुभकामना है! 💐✨"Anisha with Ramanjee"
"Your Brother, Hemant"
शादी एक खूबसूरत सफर है, जिसमें प्यार, विश्वास और साथ की डोर समय के साथ और भी मजबूत होती जाती है। हर सालगिरह इस रिश्ते की गहराइयों को और बढ़ाने का मौका देती है। यह अवसर केवल एक तारीख नहीं, बल्कि उन अनगिनत पलों का उत्सव है जो पति-पत्नी ने मिलकर जिए हैं। आपके इस प्यार भरे रिश्ते की खुशियां यूं ही बनी रहें, इसी कामना के साथ आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, Today is my 6th anniversary
कैसा रस्म रिवाज है, कैसा ये दस्तुर !
देश विदेश बनाए हैं, चुटकी भर सिंदूर !!
नदियां के दो तीर है, बिटिया का संसार !
आधा जीवन इस तरफ, आधा है उस पार !!
आज ही के दिन 21 जून 2019 को परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकम्पा से हम दोनों एक दूसरे के प्रणय सुत्र में बंध गए थे। विवाहित जीवन की छठी वसंत (वर्षगांठ) पर आप सभी मित्रों, सहयोगियों, बड़े बुजुर्गो एवं गुरुजनो के प्यार, दुलार एवं आशीर्वाद का आकांक्षी ..................
Comments
Post a Comment