अगर आपका नया नौकरी लग गई है और आप वर्तमान कंपनी में त्याग पत्र देना चाहते है, त्याग पत्र देने से पहले निम्न बातो का ध्यान देनी चाहिए-
- आप जिस कंपनी के लिए चूने गए है , उस कंपनी की प्रोफाइल अपने दोस्तों, या आप जिसके माध्यम से गए है चेक कर ले|
- जिस कंपनी से आप चूने गए है वहा का काम करने का तरीका, सैलरी, बोनस, नियोजक भत्ता, आदि के बारे में अपने बर्तमान कंपनी से तुलना कर ले तब ही त्याग पत्र दे|
- हमेशा ऑफर लेटर मिलने के बाद ही रिजाइन दे|
अगर आपने अपना मन बना लिया है की आप न्यू कंपनी में जोइन करना चाहते है तो आप त्याग पत्र लिखना चाहते है तो निम्न बिंदु को शामिल करे-
- आपका रिजाइन देने का कारण
- वर्तमान कंपनी में काम करने का अंतिम दिन
- ऑफर में सहायता करने का प्रस्ताव
- आपकी संपर्क संबंधी जानकारी
- आपके हस्ताक्षर, इत्यादि|
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबन्धक,
पी एम् ई इलेक्ट्रिक,
सुरजपूर ग्रेटर नॉएडा
विषय :- नौकरी से त्याग पत्र देने के लिए|
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं नीरज कुमार आपके कारखाना में सुपरवाइजर पद पर पिछले 5 वर्षो से कार्यरत हूँ| पिछले कुछ समय से मेरे परिवार में मेरे दादा जी की तबियत सही नहीं है और मेरे परिवार में उनके अलावा मै हूँ जो अपने परिवार का देखभाल कर सकता हूँ|
डॉक्टर परामर्श के अनुसार अब हमारे दादा जी ठीक होने में 6-12 महीनो तक लग सकता है जो की किसी भी कंपनी के लिए इतनी लम्बी अवधि तक छुट्टी देना संभव नहीं है| इसलिए मैंने नौकरी से त्याग पत्र देने के लिए निर्णय किया है|
मुझे इस कंपनी में काम कर के बहुत अच्छा लगा और कार्य अनुभव मिला जो की मेरे भविष्य के लिए अवसर पैदा करेगा | जैसे की इस कंपनी में त्याग पत्र का नोटिस का समय 30 दिनों का है | अत: आप से सानुरोध निवेदन है, कि मेरा सुपरवाइजर पद से इस्तीफा पत्र तारीख 16/10/2022 से स्वीकार करनें की कृपा करे और इस कंपनी का जो 30 दिन का नोटिस दिन है उसको पालन करूँगा|
आपका आभारी,
नीरज कुमार
सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट)
एम्प्लोयी कोड :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर . . . . ,,,,
विषय :- नौकरी से त्याग पत्र देने के लिए|
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं नीरज कुमार आपके कारखाना में सुपरवाइजर पद पर पिछले 5 वर्षो से कार्यरत हूँ| पिछले कुछ समय से मेरे परिवार में मेरे दादा जी की तबियत सही नहीं है और मेरे परिवार में उनके अलावा मै हूँ जो अपने परिवार का देखभाल कर सकता हूँ|
डॉक्टर परामर्श के अनुसार अब हमारे दादा जी ठीक होने में 6-12 महीनो तक लग सकता है जो की किसी भी कंपनी के लिए इतनी लम्बी अवधि तक छुट्टी देना संभव नहीं है| इसलिए मैंने नौकरी से त्याग पत्र देने के लिए निर्णय किया है|
मुझे इस कंपनी में काम कर के बहुत अच्छा लगा और कार्य अनुभव मिला जो की मेरे भविष्य के लिए अवसर पैदा करेगा | जैसे की इस कंपनी में त्याग पत्र का नोटिस का समय 30 दिनों का है | अत: आप से सानुरोध निवेदन है, कि मेरा सुपरवाइजर पद से इस्तीफा पत्र तारीख 16/10/2022 से स्वीकार करनें की कृपा करे और इस कंपनी का जो 30 दिन का नोटिस दिन है उसको पालन करूँगा|
आपका आभारी,
नीरज कुमार
सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट)
एम्प्लोयी कोड :- 3445
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :………
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब,
M. Leevan Designer Boutique
शीतलपुर, न्यू दिल्ली,
विषय: नौकरी से इस्तीफा के लिए।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं हिमांशु आपकी कंपनी M. Leevan Designer Boutique में हेल्पर के पद पर पिछले 3 वर्षो से कार्यरत हूं। मैंने आपकी कंपनी में दिनांक 05/04/2017 को पदभार ग्रहण किया था। मेरा चयन अन्य कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर हो गया है|
मुझे इस कंपनी में कार्य करते हुए अपने बहुत अनुभव प्राप्त किये है जो मेरे भविष्य में शिखर पर ले जायेगा| मैं भगवान् कामना करता हूँ, कि यह कंपनी शिखर तक पहुंचे।
अत: आप से आनुरोध निवेदन है, कि मेरा हेल्पर पद से इस्तीफा पत्र तारीख 16/10/2022 से स्वीकार करनें की कृपा करे और इस कंपनी का जो 30 दिन का नोटिस दिन है उसको पालन करूँगा|
आपका आभारी,
हिमांशु कुमार
हेल्पर
एम्प्लोयी कोड :- 87445
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :……
Comments
Post a Comment