Skip to main content

What is Quality Assurance and Quality Control ?

Quality Engineer is responsible for making sure that engineering and manufacturing process are performed correctly using the right tools.

What is Quality Assurance and Quality Control?

When a product is being built, stakeholders have expectations and requirements. It is important that there is a process put in place to ensure that those high quality standards are being adhered to and mistakes in the product development are spotted and reported.

Quality Assurance focuses more on proactive processes while Quality Control focuses more on reactive corrections that need to be made.

Quality control also focuses on inspection and testing whereas Quality Assurance involves documentation, audits, and management.

Core skills needed for becoming a good QA engineer

Attention to detail

The role of a QA engineer involves being detail-oriented and thorough in order to spot issues or discrepancies in quality standards set for the product.

Good communication

QA engineers will be communicating with stakeholders, management, and developers for the product. Effective and clear communication between all parties involved is really important for the development process of a product.

Good time management

Since a QA engineer will have to balance multiple tasks throughout the day, it is important to have strong time management skills to ensure that you stay productive and are able to meet your deadlines.

Problem solving skills

Throughout the life cycle of a product, issues will arise. It is important that QA engineers have strong problem solving skills and are able to develop a plan to solve those issues.

Strong listening skills

A good QA engineer not only needs to be able to communicate but also listen to their development team, management, and stakeholders to ensure the successful launch of the product.

The ability to write a test plan

A test plan is a document detailing the objectives and testing processes that will be applied to the software product. QA engineers will work with other developers and stakeholders to develop this testing strategy.

An understanding of test automation tools and manual testing practices

It is helpful for QA engineers to be familiar with different automated testing tools like Selenium. They will also need to know how to effectively manually test products in order to identify bugs.

Strong understanding of the Software Development Life Cycle

A good QA engineer should understand the full life cycle of software products in order to effectively plan and test them.

Here are the 7 phases of the Software Development Life Cycle:

  1. Planning Stage
  2. Analysis Stage
  3. Design Stage
  4. Software Development Stage
  5. Software Testing Stage
  6. Implementation and Integration
  7. Operations and Maintenance Stage



Comments

Popular posts from this blog

तुम घर क्यों नही जाते हो ? Poetry in hindi

तुम घर क्यों नही जाते हो ✍️ कुछ अपना हो तो सुनाओ। कोई कहानी हो तो लाओ।। क्यों बेकार की रील्स पर मुस्कुराते हो ? एक कमरे में रहते हो  तुम घर क्यों नही जाते हो ?       क्या भरा पूरा परिवार तुम्हें अच्छा नही लगता ? क्या अपनों का प्यार तुम्हें अच्छा नही लगता ? क्यों छोड़कर अपनी गली  एहसासों को आजमाते हो ? एक कमरे में रहते हो  तुम घर क्यों नही जाते हो ? वहां भी सब्जियां ताजी हरी मिलेंगी। मां और दादी के साथ दुपहरी मिलेगी।। क्यों खिड़की से झांक कर भीड़ निहारते हो ? एक कमरे में रहते हो  तुम घर क्यों नही जाते हो ? सुना है शहर में भी उमस बढ़ गई है। गरमी अपने चरम पर चढ़ गई है।। कुछ फुरसत के पल हैं अपने गांव में। आओ बैठो कुछ वक्त आम की छांव में।। क्यों अपनी अभिलाषा दबाते हो? एक कमरे में रहते हो  तुम घर क्यों नही जाते हो ? सुबह के निकले रात को आते हो। जीते हो जीवन या बस समय बिताते हो? मन नही जिसमे तुम्हारा वही बात खुद को समझाते हो। एक कमरे में रहते हो  तुम घर क्यों नही जाते हो  ? 🖕Follow Like comment &  share  D...

Girl & Boys Love Story Poetry in hindi

तुमने ब्लॉक किया है मुझको, लेकिन इतना बतला देना, दिल में जो प्रोफाइल फोटो है, उसको कैसे ब्लॉक करोगी! बंद किए सारे दरवाजे लेकिन इतना समझा देना, मन की जो ओपन विंडो है, उसको कैसे लॉक करोगी!! सांसो का कातिल मैं हूं, सारे गम का हासिल मैं हूं, फ्रेंड लिस्ट में लाखों होंगे, ब्लॉक लिस्ट में केवल मैं हूं! सारी चैट डिलीट मार दो, लेकिन इतना बतला देना, ढाई आखर जो बोले थे, उनको कैसे साफ करोगी!! बदल बदल कर स्टेटस को, जब तुम मुझसे लड़ती थी, फिलींग सैड जो लिख देता था, तो तुम भी रो पड़ती थी! लॉगआउट अपने जीवन से, मुझे किया यह पुण्य तुम्हारा, ऑटोग्राफ हृदय के अंदर उसे हटा क्या पाप करोगी!! जब प्रतिउत्तर मिला प्रेम का, मोबाइल को चूम लिया था, आंखों की गहराई नापी थी, सेल्फी को जूम किया था! क्रॉप करी है सारी फोटो, एक प्रश्न मन में है, नफरत की जो पासवर्ड है, उसे क्या तुम प्राप्त करोगी!! अंतर्मन की विचरण सीमा, इंटरनेट से बहुत बड़ी है! वाल फेसबुक की थी पहले, आज हमारे बीच खड़ी है!! Like comment and share & Follow me Dear friends👭👬

सबने कहा कि वो जिहादी है… पर मेरा दिल मानने को तैयार ही नहीं था।

सबने कहा कि वो जिहादी है… पर मेरा दिल मानने को तैयार ही नहीं था। Description : सोशल मीडिया पर मशहूर कंटेंट क्रिएटर वन्नू दी ग्रेट इन दिनों अपने एक भावुक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। वीडियो में वह रोते हुए यह आरोप लगाती दिख रही हैं कि बिहार के यूट्यूबर मनी मिराज ने उनसे शादी की, लेकिन उनका इस्तेमाल करने के बाद अब उन्हें छोड़कर दूसरी शादी करने जा रहा है। वन्नू के मुताबिक, मिराज के साथ उनका रिश्ता दो साल से ज्यादा चला और उन्होंने उसके परिवार के कहने पर इस रिश्ते को छिपाकर रखा। वन्नू ने दावा किया कि मिराज अक्सर उनके साथ जबरदस्ती और मारपीट करता था। विरोध करने पर वह कहता था कि "तुम मेरी बीवी हो, तुम्हारे साथ जबरदस्ती नहीं करूंगा तो किसके साथ करूंगा।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मिराज को भगाने में उसके माता-पिता, टीम और ड्राइवर ने मदद की है और पुलिस भी उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही वन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मिराज के साथ कई निजी तस्वीरें भी साझा की हैं। उनका कहना है कि उनके पास रिश्ते के सारे सबूत मौजूद हैं। वीडियो में वन्नू भावुक होकर कहती हैं कि सभी लोग उन्हें...