अगर हो पास वो तो हिचकियां अच्छी नहीं लगती, बिना मौसम के बादल बिजलियां अच्छी नहीं लगती ! मिले रिस्पांस तो लड़के बहुत तारीफ करते हैं, जो ठुकरा दे इन्हें कोई वो लड़कियां अच्छी नहीं लगती!! अंधेरा ढक ले सूरज को तो उजाले की खता क्या है? लगी हो सेंध दीवारों में तो ताले की खता क्या है? किसी की रूप की मदिरा नशे से भी नशीली हो, कोई पीकर मर जाए तो प्याले की खता क्या है??