Skip to main content

Hospital Invoice Calling //Dr Amit Gupta’s Centre

Goodmorning Sir/mam, I am Pragati from Divine Dr Amit Gupta’s Centre, How may I assist you.
Goodmorning  Sir/mam Mera Naam Pragati hai main Divine Dr Amit Gupta ji ke centre se bolri hun
Please provide following information 

✅ Your First and Last Name 
✅  What is your Age
✅ What is your city & state
✅ What is your Phone Number
✅ What treatment You Want
✅your Email id 
 

✅ Aapna Pura  Naam batayie
✅  Apki age kya hai
✅ Aapki city & state kon sa hai?
✅ Apna Phone Number Batayie
✅ Aap kya treatment chahte hai

Comments

Popular posts from this blog

तुम घर क्यों नही जाते हो ? Poetry in hindi

तुम घर क्यों नही जाते हो ✍️ कुछ अपना हो तो सुनाओ। कोई कहानी हो तो लाओ।। क्यों बेकार की रील्स पर मुस्कुराते हो ? एक कमरे में रहते हो  तुम घर क्यों नही जाते हो ?       क्या भरा पूरा परिवार तुम्हें अच्छा नही लगता ? क्या अपनों का प्यार तुम्हें अच्छा नही लगता ? क्यों छोड़कर अपनी गली  एहसासों को आजमाते हो ? एक कमरे में रहते हो  तुम घर क्यों नही जाते हो ? वहां भी सब्जियां ताजी हरी मिलेंगी। मां और दादी के साथ दुपहरी मिलेगी।। क्यों खिड़की से झांक कर भीड़ निहारते हो ? एक कमरे में रहते हो  तुम घर क्यों नही जाते हो ? सुना है शहर में भी उमस बढ़ गई है। गरमी अपने चरम पर चढ़ गई है।। कुछ फुरसत के पल हैं अपने गांव में। आओ बैठो कुछ वक्त आम की छांव में।। क्यों अपनी अभिलाषा दबाते हो? एक कमरे में रहते हो  तुम घर क्यों नही जाते हो ? सुबह के निकले रात को आते हो। जीते हो जीवन या बस समय बिताते हो? मन नही जिसमे तुम्हारा वही बात खुद को समझाते हो। एक कमरे में रहते हो  तुम घर क्यों नही जाते हो  ? 🖕Follow Like comment &  share  D...

Girl & Boys Love Story Poetry in hindi

तुमने ब्लॉक किया है मुझको, लेकिन इतना बतला देना, दिल में जो प्रोफाइल फोटो है, उसको कैसे ब्लॉक करोगी! बंद किए सारे दरवाजे लेकिन इतना समझा देना, मन की जो ओपन विंडो है, उसको कैसे लॉक करोगी!! सांसो का कातिल मैं हूं, सारे गम का हासिल मैं हूं, फ्रेंड लिस्ट में लाखों होंगे, ब्लॉक लिस्ट में केवल मैं हूं! सारी चैट डिलीट मार दो, लेकिन इतना बतला देना, ढाई आखर जो बोले थे, उनको कैसे साफ करोगी!! बदल बदल कर स्टेटस को, जब तुम मुझसे लड़ती थी, फिलींग सैड जो लिख देता था, तो तुम भी रो पड़ती थी! लॉगआउट अपने जीवन से, मुझे किया यह पुण्य तुम्हारा, ऑटोग्राफ हृदय के अंदर उसे हटा क्या पाप करोगी!! जब प्रतिउत्तर मिला प्रेम का, मोबाइल को चूम लिया था, आंखों की गहराई नापी थी, सेल्फी को जूम किया था! क्रॉप करी है सारी फोटो, एक प्रश्न मन में है, नफरत की जो पासवर्ड है, उसे क्या तुम प्राप्त करोगी!! अंतर्मन की विचरण सीमा, इंटरनेट से बहुत बड़ी है! वाल फेसबुक की थी पहले, आज हमारे बीच खड़ी है!! Like comment and share & Follow me Dear friends👭👬

सबने कहा कि वो जिहादी है… पर मेरा दिल मानने को तैयार ही नहीं था।

सबने कहा कि वो जिहादी है… पर मेरा दिल मानने को तैयार ही नहीं था। Description : सोशल मीडिया पर मशहूर कंटेंट क्रिएटर वन्नू दी ग्रेट इन दिनों अपने एक भावुक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। वीडियो में वह रोते हुए यह आरोप लगाती दिख रही हैं कि बिहार के यूट्यूबर मनी मिराज ने उनसे शादी की, लेकिन उनका इस्तेमाल करने के बाद अब उन्हें छोड़कर दूसरी शादी करने जा रहा है। वन्नू के मुताबिक, मिराज के साथ उनका रिश्ता दो साल से ज्यादा चला और उन्होंने उसके परिवार के कहने पर इस रिश्ते को छिपाकर रखा। वन्नू ने दावा किया कि मिराज अक्सर उनके साथ जबरदस्ती और मारपीट करता था। विरोध करने पर वह कहता था कि "तुम मेरी बीवी हो, तुम्हारे साथ जबरदस्ती नहीं करूंगा तो किसके साथ करूंगा।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मिराज को भगाने में उसके माता-पिता, टीम और ड्राइवर ने मदद की है और पुलिस भी उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही वन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मिराज के साथ कई निजी तस्वीरें भी साझा की हैं। उनका कहना है कि उनके पास रिश्ते के सारे सबूत मौजूद हैं। वीडियो में वन्नू भावुक होकर कहती हैं कि सभी लोग उन्हें...