Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

One liner current affairs in hindi // इसमें ICC मेन्स T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, रेणुका सिंह और राष्ट्रीय मतदाता दिवस आदि को सम्मलित किया गया है.

One liner current affairs in hindi:  करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें ICC मेन्स T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, रेणुका सिंह और राष्ट्रीय मतदाता दिवस आदि को सम्मलित किया गया है. किस खिलाड़ी को वर्ष 2022 के लिए ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है-  सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है-  क्रिस हिपकिंस ताहलिया मैक्ग्रा को वर्ष 2022 के लिए ICC विमेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया, वह किस देश की खिलाड़ी है-  ऑस्ट्रेलिया वर्ष 2023 के राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम क्या है-  ' नथिंग लाइक वोटिंग ,  आई वोट फॉर श्योर ' हाल ही में कौन सा खिलाड़ी दुनिया का नंबर 1 वनडे गेंदबाज़ बन गया है- मोहम्मद सिराज कौन-सा मंत्रालय लाल किले में छह-दिवसीय मेगा इवेंट "भारत पर्व" का आयोजन करने जा रहा है- पर्यटन मंत्रालय प्रसार भारती ने हाल ही में किस देश की राष्ट्रीय मीडिया प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है-  मिस्र भारत की किस महिला क्रिकेटर को ICC इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर ...

Current Affairs Today

 Current Affairs    रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास और रवि कुमार आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.   1. भारत का पहला 5G-सक्षम ड्रोन किस टेक स्टार्टअप द्वारा विकसित किया गया है? (a) स्काईलार्क ड्रोन (b) तेजा एयरोस्पेस एंड डायनेमिक्स (c) आईजी ड्रोन्स  (d) गरुड़ एयरोस्पेस 2. दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता? (a) बाबर आजम (b) हैरी ब्रूक  (c) सूर्यकुमार यादव (d) ट्रैविस हेड  3. हाल ही में हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2023 जारी किया गया, इसमें भारत की रैंक क्या है? (a) 80वां (b) 81वां (c) 84वां (d) 85वां  4. पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नया MD और CEO किसे नियुक्त किया गया है? (a) विजय कुमार  (b) आरएस सोढ़ी (c) सुरिंदर चावला  (d) मृदुला कोचर   5. कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कौन है जिनका हाल ही में निधन हो गया है? (a) क़ुर्रतुलैन हैदर (b) केदारनाथ सिंह (c) रहमान राही  (d) अली सरदार जाफरी  6. पीएम मोदी ने रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस क्रूज की यात्रा किस शहर में समाप्त ह...

26 जनवरी

एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 2 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और  26 जनवरी  1950 को लागू किया गया था। इसे लागू करने के लिये  26 जनवरी  की तिथि को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।

7 Quality Control Tools // What are 7 QC Tools ?

QC Tools are the means for  • Collecting   data    • Analyzing data • Identifying root cause and  • Measuring The results ∆ The Tools are related to Numerical data Processing .  ∆ User has to develop the Solution and implement .  Seven Tools for Quality Improvement ~    The Basic Tools are   1. Check sheet  2. Pareto Analysis  3. Cause and Effect Diagram  4. Scatter Diagram  5. Histogram 6. Flow Chart  7. Control Chart    Qc Tools No-1 1. CHECK SHEET  ∆ To Take down the data Simply and to Prevent