One liner current affairs in hindi // इसमें ICC मेन्स T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, रेणुका सिंह और राष्ट्रीय मतदाता दिवस आदि को सम्मलित किया गया है.
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें ICC मेन्स T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, रेणुका सिंह और राष्ट्रीय मतदाता दिवस आदि को सम्मलित किया गया है. किस खिलाड़ी को वर्ष 2022 के लिए ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है- सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है- क्रिस हिपकिंस ताहलिया मैक्ग्रा को वर्ष 2022 के लिए ICC विमेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया, वह किस देश की खिलाड़ी है- ऑस्ट्रेलिया वर्ष 2023 के राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम क्या है- ' नथिंग लाइक वोटिंग , आई वोट फॉर श्योर ' हाल ही में कौन सा खिलाड़ी दुनिया का नंबर 1 वनडे गेंदबाज़ बन गया है- मोहम्मद सिराज कौन-सा मंत्रालय लाल किले में छह-दिवसीय मेगा इवेंट "भारत पर्व" का आयोजन करने जा रहा है- पर्यटन मंत्रालय प्रसार भारती ने हाल ही में किस देश की राष्ट्रीय मीडिया प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है- मिस्र भारत की किस महिला क्रिकेटर को ICC इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर ...