Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

दाद खुजली का इलाज के घरेलू उपाय

दाद खाज खुजली त्वचा पर खुजली हाथ, पैर, टाँगे, सिर, टाँगे, गुप्तांग, चेहरे या शरीर के किसी भी अंग पर हो सकती हैं। जब खाज शरीर के कई अंगो पर एक साथ हो जाए तो उसे ठीक करना मुश्किल हो जाता हैं। खुजाने पर कुछ समय के लिए तो आराम मिल जाता है पर इससे वहा पर चोट या इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती हैं। इसलिए जरुरी है खुजाने की बजाय खुजली का इलाज जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। स्किन इन्फेक्शन यानी दाद खाज खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमे कुछ आम कारण निचे दिए गए हैं। त्वचा ज्यादा खुश्क यानी सूखापन रहना। सर्दियों में ऐसा ज्यादा होता हैं। दवाओ का ज्यादा सेवन करने से भी खुजली उसके साइड इफ़ेक्ट के रूप में हो सकती हैं। मच्छर या किसी अन्य जीव के काटने से भी स्किन एलर्जी हो जाती हैं। स्किन इन्फेक्शन होना दाद, सोरायसिस, एक्जिमा कैसे चर्म रोग होना। तनाव या किसी तरह की चिंता में रहना साफ़ सफाई ना रखने से भी त्वचा में संक्रमण होने का खतरा रहता हैं। प्रेगनेंसी के दौरान हारमोंस में बदलाव होने से भी ये समस्या आ जाती हैं। गीले अंडरवियर या जुराब पहनने से गुप्त अंगो और पैरो में खुजली होने लगती हैं। दाद खुजली...

what is Productivity Efficiency

what is Efficiency and Effectiveness

Today's General knowledge

प्रश्‍न – बुर्जिल तथा जोजिला दर्रे किस राज्‍य में स्थित है? उत्‍तर – जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य में प्रश्‍न – भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल किस राज्‍य में है? उत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश प्रश्‍न – भारत में सर्वप्रथम सौर तालाब (Solar Pond) का विकास किस स्‍थान पर किया गया? उत्‍तर – कच्‍छ (गुजरात) प्रश्‍न – यदि भारतीय मानक समय के पूर्वाह्न 10 बजे हैं, तो 920 पूर्वी देशान्‍तर पर शिलांग का समय क्‍या होगा? उत्‍तर – 10.38 पूर्वाह्न प्रश्‍न – सर्वप्रथम किस विद्वान ने पृथ्‍वी को मापा था? उत्‍तर – थेल्‍स ने प्रश्‍न – पृथ्‍वी के वर्णन के लिए सर्वप्रथम ‘ज्‍योग्राफी’ शब्‍द का प्रयोग किसने किया था? उत्‍तर – इरेटास्‍थेनीज ने प्रश्‍न – टोडा, गोंड, भील तथा गारो में से भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौनसी है? उत्‍तर – गोंड प्रश्‍न – अरावली पर्वत (अवशिष्‍ट पर्वत का उदाहरण) की सर्वोच्‍च चोटी है? उत्‍तर – गुरू शिखर प्रश्‍न – भारत की किस नदी को ‘दक्षिण की गंगा’ के नाम से जानते है? उत्‍तर – कावेरी प्रश्‍न – भारत में कुल वनों का कितना प्रतिशत शीतोष्‍ण वन है – 7% प्रश्‍न – कुल जनसंख्‍या की दृष्टि से भारत का...

दरभंगा के तमाम कॉलेज का ग्रुप बनाया गया है, छात्र अपने सुविधा अनुसार अपने-अपने कॉलेज में जुड़े!!

: दरभंगा के तमाम कॉलेज का ग्रुप बनाया गया है, छात्र अपने सुविधा अनुसार अपने-अपने कॉलेज में जुड़े!! 11. L C S College https://chat.whatsapp.com/Biv7tGYXprrIa7OXZw55Zl 12. M R M College https://chat.whatsapp.com/Ck4xrnrjczy7N1StXbLBzx 13. J K College Biraul https://chat.whatsapp.com/L2IxF5m9YOr9warCNTh0Yl 14. J N College Nehra https://chat.whatsapp.com/H60G5tOtf1AHqVRByP3XPc 15. B M A College Baheri https://chat.whatsapp.com/GyIRDATk8LOGdx5121DgHe 16. Bahera College https://chat.whatsapp.com/IOVaIrmfpOxHU8eRvC2OPg 17. A M M College Benipur https://chat.whatsapp.com/JfnBtqWWdD49YJ1T4GeVm7 18. M R S M College Anandpur https://chat.whatsapp.com/KPLKgwMm1wCCamatnkXD9W 19. Q A D College Jale https://chat.whatsapp.com/DFETvrYJX3q1qoen6nhYGm 20. M K S College Chandauna https://chat.whatsapp.com/LsQzTlSyPmYLX6hNT32SGY मिथिला स्टूडेंट यूनियन. दरभंगा के तमाम कॉलेज का ग्रुप बनाया गया है, छात्र अपने सुविधा अनुसार अपने-अपने कॉलेज में जुड़े!! 1. C M Science College https://chat.whatsapp.com/C942rl2h68...