दाद खाज खुजली त्वचा पर खुजली हाथ, पैर, टाँगे, सिर, टाँगे, गुप्तांग, चेहरे या शरीर के किसी भी अंग पर हो सकती हैं। जब खाज शरीर के कई अंगो पर एक साथ हो जाए तो उसे ठीक करना मुश्किल हो जाता हैं। खुजाने पर कुछ समय के लिए तो आराम मिल जाता है पर इससे वहा पर चोट या इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती हैं। इसलिए जरुरी है खुजाने की बजाय खुजली का इलाज जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। स्किन इन्फेक्शन यानी दाद खाज खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमे कुछ आम कारण निचे दिए गए हैं। त्वचा ज्यादा खुश्क यानी सूखापन रहना। सर्दियों में ऐसा ज्यादा होता हैं। दवाओ का ज्यादा सेवन करने से भी खुजली उसके साइड इफ़ेक्ट के रूप में हो सकती हैं। मच्छर या किसी अन्य जीव के काटने से भी स्किन एलर्जी हो जाती हैं। स्किन इन्फेक्शन होना दाद, सोरायसिस, एक्जिमा कैसे चर्म रोग होना। तनाव या किसी तरह की चिंता में रहना साफ़ सफाई ना रखने से भी त्वचा में संक्रमण होने का खतरा रहता हैं। प्रेगनेंसी के दौरान हारमोंस में बदलाव होने से भी ये समस्या आ जाती हैं। गीले अंडरवियर या जुराब पहनने से गुप्त अंगो और पैरो में खुजली होने लगती हैं। दाद खुजली...